
सिकंदरपुर बलिया (राष्ट्र की परम्परा) भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविन्द्र कुशवाहा को तीसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने के बाद सांसद रविन्द्र कुशवाहा के लोकसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
लोकसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने के बाद सांसद का देवरिया से सलेमपुर लार तक जोरदार स्वागत किया गया।गाजे-बाजे आदि के साथ पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय सांसद रविन्द्र कुशवाहा को फूल मालाओं से लाद दिया।लोगों के स्वागत से अभिभूत सांसद ने कहा कि जनता ने जो अपार प्यार-दुलार व समर्थन दिया है उस कर्ज को विकास के माध्यम से उतारा जाएगा।सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र विकास के मायने में कहीं से भी अछूता नहीं रहेगा।
इस दौरान सांसद दिल्ली से ट्रेन द्वारा गोरखपुर होते हुए देवरिया पहुंचे।उसके बाद सुभाष चौक न्यू कालोनी पार्क, भरथुआ, पुरैना, सलेमपुर सहित पूरे विधानसभा में भ्रमण किया।उन्होंने रास्ते में करीब एक दर्जन से अधिक मंदिरों व देव स्थलों पर मत्था टेका और लोगों की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।कार्यकर्ताओं व समर्थकों के स्वागत करने की उमड़ी भीड़ की वजह से तय कार्यक्रम से काफी विलंब हो गया।रास्ते भर में स्वागत करने वालों की वजह से नगर तक पहुंचने में शाम हो गई।इस दौरान पूरे मार्ग पर लोगों का कारवां लगा रहा।इसी बीच उनके साथ गिरीश चन्द्र तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया,सभा कुँवर कुशवाहा विधायक भाटपार रानी,दीपक मिश्रा शाका विधायक बरहज, भूपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष देवरिया, सितांशु गुप्ता, नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, पूर्व प्रत्याशी संजीव वर्मा, अमित सिह बबलू ब्लाक प्रमुख लार, दिनेश गुप्ता चेयरमैन बेल्थरा, अमित सिह, मैनेजर चौहान, प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह सेंगर, मनोज सिंह, गोपाल सिह, कौशल सिह, शेरू गुप्ता, रामनाथ यादव, गुड्डू यादव, जिला कार्यसमिति के सदस्य मंजय राय पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गुड्डू सुनील सिह आदि मौजूद थे।
