महाशिवरात्रि को लेकर ईटहियां के पंचमुखी शिव मन्दिर सजे
पांच थानों की पुलिस फोर्स व सीसीटीवी कैमरे से होगी मंदिर की निगरानी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे ईटहियां मिनी बाबा धाम के नाम से विख्यात पंचमुखी शिव मंदिर को सजाने संवारने की तैयारियां महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई है। महाशिवरात्रि के दिन शिव दर्शन व जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया हैं। पांच थाने की पुलिस फोर्स मेले के चप्पे-चप्पे पर प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।
प्राप्त समाचार के अनुसार हदू धर्म का पवित्र पर्व महाशिवरात्रि को लेकर ईटहियां मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर में रंगरोगन, साफ सफाई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाने संवारने समेत मेले की अन्य तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई। उधर दुकानदार पूजन सामग्री आदि की व्यवस्था में अभी से अपनी तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में जलाभिषेक, शिवलिंग दर्शन और पूजा अर्चना के लिए सुबह सूर्योदय से पहले ही कपाट खोल दिए जाएंगे। जहां भारतीय सीमा क्षेत्र के आसपास और विभिन्न जगहों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व बिहार प्रांत से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महाशिवरात्री के दिन मंदिर पर होने वाली भीड़ व मेले को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, बैरिकेडिंग के अलावा मेले में तीसरी नजर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर भी रहेगा।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नीरज राय ने बताया मंदिर सुरक्षा को लेकर पांच थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती हुई है, जिसमे महिला पुलिसकर्मी भी है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है।
More Stories
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन
भगवन्त यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू