December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीपीएल किक्रेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी पुलिस क्लब नवाबगंज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ढोड़े गांव में आयोजित डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस क्लब नवाबगंज व मिर्जा फांटा के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस क्लब नवाबगंज ने मिर्जा फांटा को छह विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीता ।
पहले टास जीतकर मिर्जा फांटा क्लब के कप्तान गोलू खान ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन का स्कोर किया जवाब में पुलिस क्लब नवाबगंज ने अलटू की शानदार 45 रन की पारी की बदौलत आठ ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीता । प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ी अलटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व शादाब को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया। तथा विजेताओं टीम के कप्तान आजाद सिंह को पुरस्कार के साथ कप प्रदान किया गया । इस प्रतियोगिता में रिसिया, मटेरा, मल्हीपुर, नानपारा, शिवपुर, बहराइच,सीतापुर ,जमुनहा सहित 16 टीमों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर उप निरीक्षक अशोक जायसवाल, स्वतंत्र विक्रम , उपनिरीक्षक रणजीत यादव,राधेश्याम यादव, अमित यादव, वी साल , जितेन्द्र,सिंह,रेबु सलमानी,डॉक्टर इश्तियाक अनीश खान ,मोबिन अंसारी, राजू वर्मा, यादव, जितेंद्र कुमार ,आदि उपस्थित रहे।