

मन्दिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्ष का हुआ रोपण
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद के तत्वावधान में भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर रुपईडीहा परिसर एवं निबिया गांव में चौपाल व नानपारा नगर क्षेत्र स्थित पौराणिक शिवालय बाग मन्दिर सभागार में जल व पर्यावरण संरक्षण विषयक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम समापन अवसर पर विद्यालय व मन्दिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण महाअभियान कार्यक्रम चलाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया। महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद की ओर से व विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि नमामि गंगे प्रकल्प के अवध क्षेत्र अध्यक्ष सरोज सिंह सरोज ने कहा की तराई इलाका पर्यावरण को दृष्टि से सर्वथा परिपूर्ण है यहां से निकले वाली नदियां तथा वन्य क्षेत्र समूचे मानव जाति के लिये जीवन दायिनी है।
आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की जनपद के तालाब , पोखरे , विद्यालय परिसर व विशेषकर सरयू नदी के तटीय इलाके में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का प्रभावी कार्य किया जा रहा है इसमें जन सहयोग की आवश्यकता है।
नमामि गंगे जिला संयोजक पर्यावरण विद राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की सूर्य नदी की स्वच्छता के लिए जन व प्रशासनिक सहयोग से विशेष कार्ययोजना बनाई गई है झींगहा घाट से मेरी माता मन्दिर गोलवा घाट तक नदी साफसफाई व घाट निर्माण तथा वृक्षारोपण के लिए प्रथम चरण में 65 लाख रुपए का सिंचाई विभाग द्वारा धन भी आवंटित कर दिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने किया ।महंत शिवालय बाग श्री श्री श्री वीरेन्द्र गिरी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वचन दिया तथा हर संभव सहयोग के लिए आस्वस्त किया।
कार्यक्रम का संचालन किसान परिषद जिला महामंत्री शिव पूजन सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन नमामि गंगे अध्यक्ष नवाबगंज चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , किसान परिषद तहसील संयोजक केशव पाण्डेय , पर्यावरण विद सलीम रोमी , किसान नेता हर्षित सिंह , प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , समाजसेवी धीरेन्द्र कुमार शर्मा , समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार के सौजन्य से शिवालय बाग परिसर , परमहंस कुट्टी आश्रम परिसर व विद्यालय परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।