महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा) अंबरनाथ में होली महोत्सव 2024 का शुभारंभ अंबरनाथ पालेगांव स्थिति गांव देवी मंदिर में हुआ। इस महोत्सव के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने सकल उत्तर भारतीय समाज को आमंत्रित किया। इस उत्सव में उत्तर भारतीय समाज के साथ भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई लोकगीत कलाकारों ने फगुआ के साथ-साथ बेलवैईया गीत गाकर पूरी सभा में उपस्थित जन समुदाय को गांव के होली की यादों को तरोताजा कर दिया।
अधिवक्ता पं विजय शुक्ल ने इस मौके पर बताया कि फगुआ के मौसम में पुरा उत्तर भारत पारम्परिक संगीत और रंगो कि फुहार में डुबा रहता है। इस होली महोत्सव के आयोजन में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक मिशाल कायम की तथा समाज को गौरवान्वित किया। युवा समाज सेवक और राकेश दादा पाटील व प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष अजय पाटिल ने कार्यक्रम में शामिल होकर फगुआ और लोकगीतों का आंनद लिया और आश्वस्त किया कि ऐसे कार्यक्रम समय समय आयोजित होने चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन आशीष मिश्रा, बालेंद्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह, अखिलेश पांडेय, उमेश पांडेय, अंजनी पाठक ने बड़े ही सरल और पारम्परिक रूप से करके एक सकारात्मक संदेश दिया।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी