July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे पहुँच गया जेल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नवाबगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल व मवेशी चुराने के आरोपी को जेल भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रणजीत यादव उपनिरिक्षक चन्द्रिका प्रसाद हेड कांस्टेबल हंसराज यादव द्वारा विभिन्न धाराओं में वांछित आरोपी हसन अली उर्फ कल्लू उम्र करीब लगभग 28 वर्ष निवासी मोहल्ला सलारगंज पानी टंकी के पीछे थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के हाल ही में मुकाम राकेश टॉकीज के पीछे कस्बा व थाना नानपारा को बाबागांव गिदरहिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच से दो राशि मवेशी व एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया की जेल भेजा गया आरोपी कई अपराधिक मामलों में वांछित था पुलिस को उसकी तलाश थी जो कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।