Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedबनारस स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन के माध्यम से यात्री कर...

बनारस स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन के माध्यम से यात्री कर सकेंगे किराये का भुगतान

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर पर फेयर रिपीटर में यूपीआई से भुगतान की सुविधा को सफलता पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है। भारतीय रेलवे पर फेयर रिपीटर में क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध कराने वाला वाराणसी पहला रेल मंडल है। इसके तहत अब पैसेंजर यूटीएस टिकट लेते समय यूपीआई से सीधे स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इस सुविधा हेतु प्रोग्राम बनाने में (सी आर आई एस) रेलवे सूचना प्रणाली संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस सुविधा में रेल यात्री अपने वांछित गंतव्य की सूचना यूटीएस काउंटर पर बतायेगा जिसपर उसके यात्रा विवरण के अनुसार क्यू आर कोड जेनरेट होगा जिसको स्कैन करने के बाद टिकट का फेयर उनके मोबाइल में आ जायेगा, जिसे पैसेंजर यूपीआई/बैंकिग ऐप/ई वालेट से भुगतान कर अपना टिकट प्राप्त कर सकता है ।

क्यू आर कोड स्कैन से टिकट बनाने के निम्नलिखित फायदे हैं
यह पूर्णत कैशलेस बुकिंग है।
यात्रियों को चेंज की परेशानी नहीं होगी।
जितना टिकट का अमाउंट है वह ऑटोमेटिकली इसमें दिखाने लगेगा और स्कैन करने के बाद यात्री के मोबाइल में अपने आप fetch हो जाएगा जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के अनुसार बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर तीन टिकट काउंटरों पर यह सुविधा प्रदान की गयी है, प्रथम इन्ट्री पर निर्माणाधीन सात काउंटरों पर भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों यथा वाराणसी सिटी में 8 यूटीएस काउंटरों पर,गाजीपुर सिटी में 7 यूटीएस काउंटरों पर, मऊ में 6 यूटीएस काउंटरों पर,आजमगढ़ में 6 यूटीएस काउंटरों पर,बलिया में 6 यूटीएस काउंटरों पर,सीवान में 6 यूटीएस काउंटरों पर,मैरवां में 2 यूटीएस काउंटरों पर,कप्तानगंज में 2 यूटीएस काउंटरों पर,देवरिया सदर में 6 यूटीएस काउंटरों पर,बेल्थरा रोड में 5 यूटीएस काउंटरों पर,सलेमपुर में 5 यूटीएस काउंटरों पर,भटनी में 5 यूटीएस काउंटरों पर,सुरेमनपुर में 5 यूटीएस काउंटरों पर तथा थावे में 5 यूटीएस काउंटरों पर भी शीघ्र ही यह सुविधा आरम्भ की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments