Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedगन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बजाज चीनी मिल इटई मैदा के सभागार कक्ष में चीनी मिलकर्मी एवं गन्ना विभाग का संयुक्त रूप से गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया जिसमें गन्ना किसान संस्थान रजनपुर गोंडा के वैज्ञानिक एस पी शुक्ला एवं रंजीत सिंह कुशवाहा जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर ने भाग लिया। महाप्रबंधक गन्ना संजीव शर्मा ने बताया किसान भाई पेंडी़ प्रबंधन अवश्य करें तथा बसंतकालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतिशील अगेती प्रजाति का अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्राजाति कोलख-14201 को0-0118,15023,98014 या को0शा0-13235 आदि का दो आंख के टुकड़े करके गन्ना बीज उपचार कर बुवाई अवश्य करें।उक्त अवसर पर सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर रस मिश्रा जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला प्रबंधक योगेश त्रिपाठी विजय पाण्डेय बृजेश प्रताप सिंह आईजी चौधरी रामायन पाण्डेय साकिब मैराज कौशलेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments