July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाईस दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ

खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास तथा सामाजिक योग्यता को सुधारते हैं—गिरजा शंकर पांडेय

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामकाट टोला जसवल में 22 दिवसीय जेजेसी क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता गिरजा शंकर पाण्डेय ने मैच का उद्घाटन फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास और सामाजिक योग्यता को सुधारते हैं इसलिए हमें नियमित रूप से खेल खेलना चाहिए और उसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहिए यह हमारी स्वस्थ और सफल जीवन जीने में मदद करेगा। आगे उन्होंने कहा कि खेल-कूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। मैच भगवानपुर व बड़हरी के बीच खेला गया। भगवानपुर टीम के कप्तान सुरज पांडेय ने टांस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया।भगवानपुर टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवा कर 93 रन का लक्ष्य रखा। जबाव मे बैटिंग करने उतरी बड़हरी की टीम ने 10,ओवर में 9 विकेट गंवा कर 81रन ही बना पाई। 12 रन से बड़हरी टीम को हराकर भगवानपुर की टीम ने उद्घाटन मैच जीत लिया।
इस दौरान जेजेसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, कोषाध्यक्ष शिवेश कुमार मिश्रा, दोनों टीम के क्रिकेट खिलाड़ियों में युवराज मद्धेशिया, सूरज पांडेय,गोलू खान, राम बहादुर गुप्ता, शमशाद अली, अमित पासवान, अमन कसौधन, विवेक पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, जेपी सहानी, रामकिशन, सुरेंद्र , अभिजीत, रिंकू, दीपक व दर्शक राजेश अग्रहरि,कृपा शंकर पाण्डेय, गुंजन विश्वकर्मा ,रितेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहें।