

शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें—-डीएम
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कंपोजिट विद्यालय सिसवा अमहवां और पिपरा रसूलपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय सिसवा अमहवां का निरीक्षण किया और प्रधानाध्यापिका से विद्यालय में शिक्षकों की संख्या और छात्रों के नामांकन की जानकारी ली। विद्यालय में कुल प्रभारी प्रधानाचार्य, 04 सहायक अध्यापक, 02 शिक्षामित्र और 02 अनुदेशक नियुक्त थे। विद्यालय में कुल नामांकन 356 था, जिसमे 215 छात्र उपस्थित थे।
इसके उपरांत उन्होंने कंपोजिट विद्यालय पिपरा रसूलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास को देखा और बच्चों से बात भी किया तथा प्रांगण में लगे पुराने वृक्षों को कटवाने का निर्देश दिया। मिड डे मील में बच्चों को पौष्टिक भोजन मेन्यू के अनुसार देने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
कंपोजिट विद्यालय पिपरा रसूलपुर में प्रधानाध्यापिका किरण त्रिपाठी सहित 05 अध्यापक नियुक्त हैं। विद्यालय में कुल 410 छात्रों का नामांकन है, जिसमे 352 उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सदर सुधीर कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी यावर अब्बास सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक