उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र में फूलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की चयन के लिए सभी ग्राम पंचायतों अधिकारियों की बैठक खण्ड विकास अधिकारी उतरौला संजय कुमार ने सभागार में की। उन्होंने कहा कि शासन ने फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए गांवों में फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। शासन के मंशा के अनुसार विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र में किसानों को फूलों की खेती करने के लिए चयन करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी उतरौला संजय कुमार ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारी को दे रखा था। इस योजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सभागार में अधिकारियों की बैठक की और जल्द से जल्द योजना को परवान पर चढ़ाने का निर्देश दिया।
More Stories
भगवन्त यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार