
बिना परमिट के काटे गये पेड़ों पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वसूला जुर्माना
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आरक्षित अब्दुल्ला गंज वन रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना परमिट के हुये हरे पेड़ कटानो की खबर अखबार में व सोशल मीडिया के जरिए उच्च अधिकारियों को शिकायत हुई थी जिस को लेकर बहराइच के नवांगतुक प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार ने 23 फरवरी को अब्दुल्ला गंज रेंज का अचौक निरक्षण किया था।
निरक्षण के दौरान गेस्ट हाउस नर्सरी एवं जंगल में बिट का भी निरक्षण किया था और सख्त हिदायत दिये गये थे की ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हरे पेड़ों की अवैध कटान पर अंकुश लगाया जाय और बिना परमिट के काटें गये हरे भरे पेड़ों पर कार्रवाही कर उस पर जुर्माना वसूला जाय। जिस पर शिकायत को कड़ा संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज कुमार साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिना परमिट के अवैध रूप से काटे गये पेडों पर प्रतिकार के रूप में जुर्माना वसूलना सुरु कर दिया है। जिसपर क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल्ला गंज पकंज कुमार साहू ने बताया की सिसैया बिट क्षेत्र के ग्राम सभा भक्ता पुर गुलहरिया के ग्राम गुलरिहा में शीशम तथा कलमी आम के पेड़ कटान की शिकायत मिला है जिसपर भी कार्यवाही की गई है। तथा ग्राम नव्वा गांव मे पंचायत भवन के सामने हुये अवैध कटान पर कार्यवाही कर प्रतिकर जुर्माना वसूला गया और ग्राम बनघुसरी के माधोपुर रघुनाथ में नीम के पेड़ पर नियमनुसार भी कार्यवाही की जा रही है। वन रेंज अधिकारी पंकज कुमार साहू ने बताया की अवैध कटान पर अकुंश लगाया जायेगा और आरक्षित अब्दुल्ला गंज रेंज के ग्रामीण क्षेत्र में हरे पेड़ों की बिना परमिट के जो भी कटान होगा उस पर कार्रवाई की जायेंगी तथा जहां पर भी सिकायत मिला है या जहां भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिना परमिट के अवैध कटान हुईं हैं उस पर कार्रवाही की जा रही है।
More Stories
खेल सामग्री पाते ही खिल उठे चेहरे
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने आंगनवाड़ी केंद्रों में शुरू की प्रतियोगिता
दस परिषदीय विद्यालयों को मिला आरओ प्लांट