मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अंतर्गत राष्ट्रीय बजरंग दल के मुखिया डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत चेंबूर के गांधी मार्केट में किया गया।
इसके अलावा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के करकमलों से ही राष्ट्रीय बजरंग दल कोकण प्रांत महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के के कार्यालय का उद्घाटन भी संपन्न हुआ। अपने स्वागत भाषण में डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, इस नए कार्यालय के माध्यम से आम गरीब, पीड़ित, शोषित जनता को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास राजा सोनटक्के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक राजा भाऊ सोनटक्के ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल के इस कार्यालय में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी। समारोह में प्रमुख रूप से उद्धव खराडे, ए. एच. पी. कोकण् प्रांत महाराष्ट्र महामंत्री , रविकुमार बहनवाल आर. बी. डी. कोकण् प्रांत मंत्री विशाल गुणेश्वर ए. एच. पी. चेंबूर जिला महामंत्री, चेंबूर के वरिष्ठ समाजसेवक रमेश लोहाना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
More Stories
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब
राष्ट्रीय परशुराम सेना की कार्यकारणी का वार्षिक बैठक…
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित