
कुर्ला/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला एल विभाग मनपा अंतर्गत प्रभाग -164 के सभी निवासियों से समाजसेवक संजय दिनानाथ तिवारी ने अनुरोध किया है कि सुंदरबाग, संजय नगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को सुंदरबाग फीनिक्स मॉल के पास 2 मौजूद रेडीमिक्स सिमेंट प्लांट के कारण लगातार प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार और महानगरपालिका को कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए 26 फरवरी 2024 को सुबह 11.30 बजे से अवैध रूप से चल रहे सिमेंट कंपनियों के प्लांट को बंद करने के लिए क्षेत्र में जनता से ठिय्या आंदोलन निकालने के लिये अपील किये है, और सभी स्थानिक रहिवासिओ को चेंबूर डीएमसी कार्यालय पर बढ -चढ कर हिस्सा ले और ठिय्या आंदोलन को सफल बनाने हेतू सहयोग प्रदान करे ऐसा अनुरोध किया है।
