
सदर तहसील के ग्राम पंचायत पतरेंगवां का मामला
खाता संख्या- 01190,खसरा संख्या 853 मि,क्षेत्रफल 0.182हे0 पर अबैध कब्जा
भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा अबैध बाउंड्रीवाल
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण तथा भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्ति हेतु प्रदेश सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भू संरक्षण हेतु तालाबों, बंजरभूमि, खलिहान,खाद गड्ढा एवं सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा से मुक्ति हेतु अभियान चलाकर कई स्थानों पर अतिक्रमण को हटवाया है।लेकिन कई स्थानों पर अभी भी दबंग भूमाफिया सरकारी भूमि पर कब्जा किये हुए हैं जिस पर प्रशासन की आखों पर काला चश्मा लगा हुआ है। ताजा मामला ग्राम पंचायत पतरेंगवा का है जहा भूमाफियाओं द्वारा करीब.0.182हे0 नई परती की भूमि पर अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर तहसील के ग्राम पंचायत पतरेंगवा में एनएच 730 के सटे खाता संख्या 01190, खसरा संख्या 853 मि तथा क्षेत्रफल 0.182 नई परती की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है।हल्का लेखपाल जनार्दन प्रजापति ने बताया कि मामला सज्ञान में है ,सूचना मिलते ही मेरे द्वारा मौका निरीक्षण किया गया प्रश्नगत आराजी नंबर में आम के कई पेड़ हैं। अतिक्रमणकारियों को निर्माण करने से मना कर दिया गया है तथा उक्त जमीन ग्रामप्रधान को विवाह भवन हेतु सौप दिया गया है।
एसडीएम सदर ने बताया कि हल्का लेखपाल से जांचकरा कर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट