July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बनकटा थाना क्षेत्र के ज्वेलरी की दुकानों को आखिर कौन बना रहा लगातार निशाना:बड़ा सवाल?

भाटपाररानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र इस्थित सोहनपुर बजार में विगत कुछ वर्ष पूर्व में सलेमपुर मैरवा मार्ग के बगल स्थित चंद्रभान इण्टर मीडिएट कालेज के उत्तर एवं मुख्य मार्ग के दक्षिण पटरी पटरी पर स्थित एक ज्वेलरी के दुकान से भारीभरकम लाकर को उठाकर दुकान सड़क से कुछ दूर उत्तर की तरफ सोहनपुर राम जानकी मन्दिर पोखरे से पश्चिम की ओर कुछ ही दूरी पर चोरी कर ले गए थे और आराम से लाकर को तोड़ कर जेवरात चोरी कर लिया था। वहीं इस ज्वेलरी पर हाथ साफ करने के सुरू वाती घटना में भरे बजार इससे पहले इसी रात ही सोहनपुर बजार में अन्य घटना को भी अंजाम दिया गया था।

जिसमें एक अन्य ज्वेलरी की दुकान में सोहनपुर निवासी प्रदीप वर्मा के दुकान सहित एक बजार इस्थित एक हार्डवेयर के एक दुकान सहित कुल तीन दुकानों में भी चोरी हुई थी। इस घटना में सुनार का लाकर किसी चारपाई इत्यादि पर कुछ दूर ले कर जाया गया था। संदेह में सामने स्थित एक बिहार निवासी दुकान दार को तब पुलिस द्वारा गिरफ्त में ले कर पुछताछ जरूर की गई किन्तु मामला ठंढे बस्ते में चला गया था। अब जबकि
फिलहाल की हालिया घटना 19/20/ की रात की है जब दिनांक 20/02/024 की रात में रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित शिवसागर वर्मा पुत्र भगवान वर्मा जो बनकटा बजार के निवासी हैं उनके ज्वेलरी की दुकान, के पिछले हिस्से में दीवार के ईंट हटा कर अंदर घुसे बदमाश द्वारा दुकान से ज्वेलरी एवम आभूषण उठा ले जाया गया है। जबकि बगल के सोहनपुर बजार में इसी रात ही दूसरी घटना प्रकाश में आई है। जो कि सोहनपुर कोठा मार्ग इस्थि शंकर जायसवाल के दो मंजिले मकान का मेन रोड पर स्थित मेन गेट के ताले को तोड़ कर घर के अन्दर प्रवेश कर बदमाशों के द्वारा मुंबई के पुणे शहर में सपरिवार रह रहे भवन स्वामी शंकर जायसवाल के घर के अन्दर रक्खे सारे सामान को तितर वितर कर कीमती सामान उठा ले जाया गया है।
इस संदर्भ में बनकटा थाना के एसएचओ अमित कुमार राय का कहना है कि घटना के हर पहलू का बारीकी से जांच कर शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।