Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबंगला चक में अष्टमी को हुआ भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम

बंगला चक में अष्टमी को हुआ भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम

रिसिया पूर्वांचल नव दुर्गा पूजा समिति पटेल नगर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अतिथि रहे मालवीय मशीन अवध क्षेत्र के अध्यक्ष

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नवरात्रि पावन पर्व के महाष्टमी अवसर पर विकासखण्ड रिसिया के पटेल नगर बंगला चक में नव स्थापित दुर्गा पूजा समिति की ओर से नशा उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण का चौपाल अयोजन कर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की नव स्थापित प्रतिमा के समक्ष महाआरती कर समूचे इलाके से नशा मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।पूर्वांचल नव दुर्गा पूजा समिति पटेल नगर की ओर से आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन भगवान दीन मिश्र ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताते हुए अवैध नशा पर पूर्ण विराम पाने के लिए नशामुक्त जनजागरण अभियान में जन सहभागिता का आवाह्न किया।
मुख्य वक्ता प्रधान संगठन जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव
आवाह्न करते हुए मिशन अध्यक्ष ने कहा कि , अवैध नशा करोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है तभी नशा पर पूर्ण विराम संभव होगा।अयोजित चौपाल की अध्यक्षता करते हुए विकासखण्ड प्रमुख संजय जायसवाल ने नशा उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण चौपाल को जन हित में बताते हुए अवैध नशा करोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जन जागरण अभियान में सहभागिता का आवाह्न किया।अयोजित चौपाल का संचालन समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र शर्मा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन एवं अतिथियों का स्वागत समाजसेवी प्रदीप पटेल ने किया।
अयोजित चौपाल को प्रमुख रूप से दुर्गा पूजा महा समिति जिला अध्यक्ष सुदामा मिश्र , महामंत्री डॉ० राजू निगम , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी , मालवीय मिशन जिला उपाध्यक्ष डॉ० कपिल शुक्ला , जिला मंत्री अंकित जायसवाल , समाजसेवी परशुराम कुशवाहा , समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार परितोष वर्मा , विहिप नेता प्रवीण श्रीवास्तव , बी डी सी सदस्य अशोक , पप्पू कुमार , श्रवण पटेल वा समाजसेवी महेश जायसवाल एसएसबी प्रदीप कुमार पटेल ने भी चौपाल को सम्बोधित कर अवैध नशा कारोबार को समाप्त करने हेतु चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में जन सहभागिता का आवाह्न किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्वांचल नव दुर्गा समिति पदाधिकारी धर्मेंद्र वर्मा , संजय वर्मा , अशोक चौहान , समेत सैंकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ 21 बालिकाओं द्वारा मां दुर्गा के समक्ष सस्वर महाआरती गायन से हुआ बालिकाओं द्वारा नयना भिराम रंगोली का चित्रण कर मां दुर्गा की स्तुति गायन कर सर्वसमाज के सर्वांगीण विकास वा उत्थान की कामना की गई।आरती गायन करने वाली बालिकाओं को अतिथियों वा आयोजकों द्वारा चुनरी व माँ शेरावाली की चित्र भेट कर स्वागत किया गया।समापन अवसर पर मालवीय मिशन के तत्वाधान में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments