Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedपुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्र हुवे सम्मानित

पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्र हुवे सम्मानित

ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा कूट,कूट कर भरी है-अंकिता जैन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के नगर पंचायत फाजिलनगर में स्थित सेंट जोसफ स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित किया गया पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया श्रीमती अंकिता जैन रही।जब कि विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी फाजिलनगर मुकेश नरायन मिश्रा रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि हमे इस विद्यालय में आकर ऐसा लग रहा है कि ग्रामिण क्षेत्र में अब प्रतिभा की कमी नही है।इस विद्यालय के छात्रों में प्रतिभा कूट,कूट कर भरी है जरूत है इन्हें सही मार्गदर्शन व सही दिशा दिखाने की।इन्होंने सेंट जोसफ परिवार के शिक्षकों को भी बधाई देते हुवे कहा कि इन्ही के बदौलत बच्चे विद्यालय का नाम रौशन कर रहे है।
विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं स्कूल के डायरेक्टर सी ओ जोश व प्रिंसिपल जे सी जोश ने अतिथियों को बुके व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किये। विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की।जोश सर ने विद्यार्थियों के भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें बधाई दी। विद्यालय के सी बी एस सी टॉपर्स प्रज्ञा तिवारी,एवं निर्जला कुमारी,को सम्मानित किया गया वही डी फार्मा में चयनित रितेश सिंह,नीट में चयनित अभिषेक राय ,शाहिन अंसारी,जफर नसीब,जे ई मेंस में रिशु यादव,विवेक चौहान,वेदांत प्रकाश रायआयुष कुमार सिंह,सुहैल तनवीर,पवन गुप्ता,भावना पाण्डेय को विद्यालय का नाम रौशन करने पर इन्हें सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments