बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जनपद के हटवा गोपाल गांव निवासी वृद्ध महिला बृहस्पतिवार सुबह पैदल खेत को जा रही थी। खेत जाते समय पहले से सड़क पर मौजूद सांड़ ने सींग में फंसाकर ऊपर उठाते हुए पटक दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हटवा गोपाल गांव निवासी सावित्री देवी उर्म लगभग 80 वर्ष पत्नी जय जय राम गुरुवार सुबह उठी। इसके बाद सुबह खेत जाने में जाने के लिए निकली थी की घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत को जाते समय रास्ते में एक सांड़ मौजूद था और सांड़ ने वृद्ध महिला को उठाकर पटक दिया। सींग में फंसाकर सांड ने महिला को दो से तीन बार पटका जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, काफी देर बाद घर के लोग खोजबीन करते हुए पहुंचे तब तक गांव के दूसरे लोगों ने महिला के मृत हालत में पड़ा होने की सूचना दी। इस पर कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की मौत सांड के हमले में हुई है। परिवार के लोगों की सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर क्षेत्र में टहल रहे छुट्टा मवेशियों को लेकर लोगों में नाराजगी है, सभी का कहना है कि सिर्फ कागजों पर ही मवेशी पकड़े जा रहे हैं।
More Stories
राष्ट्रवाद 25 दिसंबर को अटल जन्मोत्सव पर सुशासन दिवस मनाएगी – बी एन तिवारी
सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत
जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैठक