
कुल 8 नमूने विश्लेषण हेतु किया गया प्रेषित
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी देवरिया के निरंतर निरीक्षण के आदेशों के अनुपालन में गुरुवार को जनपद में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में साफ सफाई, किचन एवं पके पकाए भोजन का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सचल दल ने किया।
सदर तहसील के कस्तूरबा गांधी विद्यालय मिश्रौलिया में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव द्वारा विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर तैयार सब्जी एवं पके हुए चावल का नमूना संग्रहित कर प्रेषित किया गया तथा उपस्थित बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार कस्तूरबा विद्यालय खोराराम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र के द्वारा तैयार सब्जी एवं पके चावल का नमूना लेकर सफाई सत्र का आयोजन किया गया। सलेमपुर तहसील के रुपई भटनी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा द्वारा रोटी एवं तैयार सब्जी का नमूना लेकर प्रेषित किया गया एवं विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा से अवगत कराया गया।
इसी प्रकार भाटपार रानी तहसील के फुलवरिया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा तैयार दाल एवं सब्जी का नमूना एकत्रित किया गया इस प्रकार कुल 8 नमूने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से एकत्रित कर विश्लेषण हेतु प्रेषित किए गए।
