Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedमहिला का बाल काटने,मारने पीटने के आरोप में सात नामजद

महिला का बाल काटने,मारने पीटने के आरोप में सात नामजद

दबंगो ने पहले महिला को मारा-पीटा फिर कैची से काट डाला बाल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासिनी एक महिला ने बुधवार को पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी करीब पंद्रह वर्ष पूर्व गोरख से हुई थी जिससे उसे तीन बच्चे भी हैं उसने पति, ससुर,ननद, नन्दोई सहित कुल सात लोगों के खिलाफ बुरी तरह मारने -पीटने, कपड़ा फाड़ने, सिर का बाल काटने ,गाली देने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी,पुलिस ने पीड़िता की तहरीर का संज्ञान लेते हुए पति गोरख,प्रभु,लीलावती, रीमा,मुकेश,उपेंद्र कुमार,अंगिरा तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा 31/24 अन्तर्गत धारा 147,323,342,354(ख),504,506 तथा 509आईपीसी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़िता द्वारा थानाध्यक्ष को दिए तहरीर मे कहा गया है कि वह गत शनिवार को गावं के ही एक व्यक्ति के साथ रिश्तेदारी में गई थी और बुधवार को जब वापस आई तो देखते ही उक्त लोग मुझे मारने पीटने लगे,सिर के बाल भी काट दिए।पीड़िता ने थानाध्यक्ष से अनुरोध की है कि पति गोरख, ससुर प्रभु,लीलावती, रीना, अंगिरा,मुकेश, उपेंद्र तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जाय।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments