Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedसभासद ने की बिजली का पोल हटाने की मांग

सभासद ने की बिजली का पोल हटाने की मांग

देवरिया/सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नंबर 06 सभासद अशोक कुमार गुप्ता ने लग रहे बिजली के खंबे को लेकर क्षेत्राअधिकारी सलेमपुर को पत्र लिखा।गांधी चौक से सरकारी अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़ा जा रहा है ।वहा पहले से खंबे गड़े हुए है ऐसे मे एक और बिजली का पोल नगर वासियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है ।वैसे जो नए खंबे गड़े है वो बिजली विभाग से हट कर एक निजी सोलर कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है जिससे गर्मी के मौसम में लोगो को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी बैरहाल सभासद अशोक गुप्ता ने गड़े बिजली के खंबे को लेकर मुख्य समस्या रेड़ी और पटरी दुकानदार उसके सहारे ठेले वाले पटरी व्यवसाई इसके सहारे दुकान आगे की ओर लगाएंगे जिससे एक अतिक्रमण की स्तिथि उत्पन्न होगी ,वैसे भी पटरी व्यवसाई हो या ठेले वाले रेलवे पटरी के सहारे ही है ,ऐसे मे एक खंबे का सहारा और मिल जाए तो क्या दिक्कत होगी बैरहाल सभासद ने इस विषय को गंभीरता से लेने के लिए क्षेत्राअधिकारी सलेमपुर से इस कार्य को तत्काल रोकने उचित कार्यवाही करने की मांग की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments