देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय खरजरवा स्थित कलिन्द इण्टरमीडिएट कालेज तथा स्प्रिंग शाइन एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजन। सर्वप्रथम पुरोहित उग्रसेन शुक्ल ने जजमान अभिषेक सिंह और प्रिंस यादव से माँ सरस्वती की विधिवत पूजा करा कर के माँ का कपाट खोला तो विद्यालय के विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियाl जिसमें आइल वंसती वहार वंसत के ऋतु आने की झलक दी । विद्यालय के संगीताचार्य लालमोहन चौरसिया के “आज विरज में होली है रसिया” होली आने की महक दी । तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील सिंह ने कहा कि बसन्त पंचमी को विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। वसन्त पंचमी ज्ञान और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की पूजा के लिए महत्वपूर्ण है। उक्त अवसर पर रामसुमेर पाण्डेय, अनूप गुप्ता, संदीप कुमार मल्ल श्रीनिवास सिंह, राहुल सिंह, दुर्गेश चौरसिया, उमा मिश्रा, प्रियंका, आकाश पटेल, सहित विद्यालय के समस्त विधार्थी मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती