July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानाध्यापक ने वितरित किया टाई व बेल्ट, खिले छात्रों के चेहरे

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) दुदही के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर खलवापट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम दुबे अपने स्कूल को माडल बनाने में जुटे हैं। कुछ दिन पूर्व छात्रों को परिचय पत्र वितरित किया गया था।
मंगलवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छात्रों को निःशुल्क टाई व बेल्ट उपलब्ध कराया। टाई बेल्ट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, जब तक ये शिक्षित नहीं होंगे तब तक देश विकसित नहीं हो सकता। इसी को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि देश में कोई भी बच्चा बेहतर शिक्षा से वंचित ना रहने पाए, इसके लिए सरकार की ओर से विद्यालयों में बच्चों को दोपहर का भोजन, मुफ्त किताबें, फल, दूध, डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता मोजा व कापी के लिए धन दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि आप भले ही एक रोटी खाएं लेकिन बच्चों को जरूर पढाएं। इस दौरान सहायक अध्यापक महेंद्र सिंह, अनुदेशक राकेश कुमार, आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।