July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वांछित इनामिया को गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार

बदायूं(राष्ट्र की परम्परा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध / अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 644/23 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के वांछित 25000 रु के इनामिया अभियुक्त मौ0 साहिल पुत्र स्व0 मौ0 रसीद नि0 मुगल गार्डन के पास कबुलपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को मय अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। 07.02.2024 को मुखबिर की खास सूचना पर थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं के द्वारा एक गैगेस्टर का अभियुक्त – मौ0 साहिल पुत्र स्व0 मौ0 रसीद नि0 मुगल गार्डन के पास कबुलपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूँ काफी समय से वांछित चल रहा था, इसके उपर 25000 रूपये का इनाम रखा गया था अभि0 उपरोक्त को 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मौ0 साहिल उपरोक्त के विरूद्ध थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं 86/24 धारा 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट बनाम मौ0 साहिल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को न्या0 के समक्षपेश किया गया।