Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedआदिवासी गांव में बाटा कंबल

आदिवासी गांव में बाटा कंबल

मुंबई ( राष्ट्र की परम्परा ) मुलुंड के सुप्रसिद्ध समाज सेवक ओमप्रकाश मुरारका एवं उनके परिवार जनों अनिल कनोई, मधु कनोई,पंकज माखरिया,डॉ. दीपाली माखरिया,चंद्रकला मुरारका द्वारा पालघर जिले के तलाशरी तालुका के सावली गांव में रह रहे,।सभी आदिवासियों को कंबल वितरीत किया। और बच्चों को बिस्कुट, चाकलेट,नमकीन प्रदान किए गए इसके पश्चात हरेश्वर वनगा (संघ कार्य कर्ता) एवं मैनेजर कुलकर्णी के मार्गदर्शन में वनवासी कल्याण आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को शालेय सामग्री (लांग नोटबुक ,पेन, पेंसिल , ) वितरीत किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments