मुंगेली/छत्तीसगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l शास.पूर्व माध्य.शाला, शास.प्राथ.शाला बिजराकापा नवीन खुर्द और शास.प्राथ.शाला झोंका वि.खं.लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में तीनों स्कूल के द्वारा मिडिल स्कूल प्रांगण में संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत के साथ हुआ। स्वागत गीत के बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पहार, श्रीफल और गमछा देकर किया गया। मंच संचालन का कार्य शिक्षक कांता कुमार कुर्रे के द्वारा किया गया। सभी विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी गाने पर एक से बढ़कर एक सुंदर नृत्य किये। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच अजीत बघेल थे। पटवारी प्रमोद बघेल ने पाँचवी और आठवीं के परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किये। इस उत्सव में पार्षद मुंगेली संजय सिंह, सचिव वीरेंद्र कोशले, ग्राम सेवक प्रकांत बघेल, किशुनदास बघेल, उदित नारायण कुर्रे, के.पी. बघेल, ईश्वर बघेल, लक्ष्मी बघेल, रुद्र बंजारा, सनातन बघेल, गौतम बघेल, रूपनारायण बघेल, रमेश बघेल, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पवन बंजारे, शिक्षक मेलूराम साहू, दिगेश्वर सिंह बघेल, अशोक कुमार यादव, प्राथ.शाला प्रधान पाठक गोरेलाल नवरंग, गोकुल भास्कर, पवन अनंत, प्राथ.शाला झोंका के प्रधान पाठक फूलचंद बंजारे, शिक्षक कांता कुमार कुर्रे, शिक्षिका प्रतिमा खांडेकर, सफाई कर्मचारी संतोष कुमार जांगड़े, भूपेश बघेल, रमेश कुमार बर्मन, आं.बा.का. मंजू बघेल, सहायिका, रसोईया, नागरिक गण और विद्यार्थी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शिक्षक अशोक कुमार यादव ने शिक्षक एक भविष्य निर्माता कविता प्रस्तुत कर किये।
More Stories
बांग्लादेशी – रोहिंग्या घुसपैठियों को वापस नहीं भेजा गया तो देश गृहयुद्ध की आग में जल उठेगा – हिन्दू महासभा
सपाइयों फूंका गृह मंत्री अमित शाह का पुतला, बचाने में पुलिस नाकाम
आफिर्सस क्लब में आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस