झारखंड सरकार को बहुमत साबित करने पर कांग्रेसियों दी बधाई
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के बजट की समीक्षा व झारखण्ड में चंपोई सोरेन की सरकार को भारी मतों से बहुमत साबित करने पर बधाई दी गई। सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि यह बजट केवल चुनावी बजट बन कर रह गया है।इसमें नौजवान को स्थायी रोजगार की व्यवस्था नही किया गया है। किसानों के लिए फसल का उचित मूल्य देने व खाद के बढ़े मूल्य कम करने का काम नहीं किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि झारखंड में चंपोई सरकार ने भारी मतों से बहुमत साबित कर भाजपा के गलत मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है। युवा कांग्रेस के जिला मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यम पांडेय ने कहा कि यह सरकार गरीबों दबे कुचले की उपेक्षा कर रही है।युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं देकर कर्ज लेकर रोजगार करने पर बल दे रही है। बैठक को जिला महासचिव चन्द्रमोहन पांडेय,संजय गुप्त, चुन्नु श्रीवास्तव, एम ए खान,रामविलास तिवारी, बदरे आलम,प्रेमलाल भारती,परमानन्द प्रसाद,अखिलेश मिश्र, मोहन प्रसाद,राहुल मिश्र, रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद,सुरेन्द्र यादव, दयाशंकर यादव,आजाद अहमद, सतीश यादव, डॉ याहिया अंजुम, गंगासागर मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती