
बेटीयों की शिक्षा के प्रति भाजपा सरकार कटिबद्ध = नीरज शाही
तरकुलवा/ देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड तरकुलवा अंतर्गत मुंडेरा बाबू स्थित केदार राव महिला महाविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। योजना के तहत महाविद्यालय में सत्र 2022,23 की उत्तीर्ण बीए तृतीय वर्ष की ’85 छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री निरज शाही नगर पालिका अध्यक्ष कुशीनगर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संकल्पित हैं।सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए काफी प्रयासरत है।मोबाइल के माध्यम से छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकती है।विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख अभीषेक त्रिपाठी राजन ने कहा कि।स्मार्ट फोन छात्राओं के पढ़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा।छात्राएं इसका सही उपयोग करें।
वहीं महाविद्यालय के प्रवंधक डॉ,संजीव कुमार राव ने सभी अतिथियो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया सरस्वती वंदना तबस्सुम खातून व नितू यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता उमेश नरायण शाही एपीएन न्यूज के आडीटर विनय राय सुबाष पाठक जितेन्द्र बहादुर राव उमेश यादव राधेश्याम गुप्ता रिजवान अंसारी अरून राव मिर्जा वकील बेग ध्रुव राय महाविद्यालय की शिक्षक संजीव सिंह शिल्पा कुमारी पुजा कुशवाहा अंजली रंजना वंदना परिचारक मंजू देवी आदी क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय