

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाजीपुर में एक विद्यालय के निकट रविवार की भोर में करीब चार बजे अचानक सड़क पर आई नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। संयोग ठीक रहा कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चालक सुरक्षित बच गया।
देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र निवासी चालक नागेंद्र यादव प्रतिदिन बिहार प्रांत के सीवान के गुठनी से जनपद कुशीनगर में, दूध सप्लाई करता है। वह तमकुहीराज – समऊर मार्ग के उक्त स्थान पर पहुंचा था कि अचानक एक नीलगाय सड़क पार करने लगी। उसे बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क के किनारे पेड़ से जा भिड़ी। दुर्घटना में उक्त पिकअप गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन चालक सुरक्षित बच गया। चालक ने घटना की लिखित जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में एसएचओ अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी है, विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई