Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्रासकंट्री दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को नगर मजिट्रेट ने किया पुरस्कृत

क्रासकंट्री दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को नगर मजिट्रेट ने किया पुरस्कृत

प्रभाती फेरी का इन्दिरा स्टेडियम में हुआ समापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) गांधी जायन्ती के शुभ अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, बहराइच द्वारा आयोजित पुरूष महिला वर्ग क्रासकंट्री दौड़ में कुल 130 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें महिला प्रतिभागियों की संख्या 20 थी। पुरूष वर्ग की दौड़ को क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र व महिला वर्ग की दौड़ को उद्यमी कुलभूषण अरोरा द्वारा झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया। पुरूष वर्ग में विजय चौधरी, अनस कु. चौरसिया, देवानन्द, अमित शाक्य, शिवाजी बाजपेयी व अंकित कुमार तथा महिला वर्ग में अरूणिमा यादव, खुशी गौड़, आयूषी सिंह, श्रद्धा तिवारी, दृष्टि व दिव्या को क्रमशः प्रथम से षष्टम स्थान प्राप्त करने तथा कु. अश्वी को सांत्वाना पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, प्राचार्य डायट उदय राज, लेखाधिकारी वी.एस. पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर धर्मेन्द्र सिंह के साथ विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व गॉधी जयन्ती के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी का इन्दिरा स्टेडियम में समापन हुआ। बीएसए श्री तिवारी ने लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए मौजूद लोगों व स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थ का सेवन न करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी, खेल विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments