
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा शनिवार को अभय नंदन इंटर कॉलेज असुरन चौक में स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया गया । यह जानकारी देते हुए मोबिलाइज सौरभ मिश्र ने बताया कि अभय नंदन इंटर कॉलेज में यहां के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की उपस्थिति में यहां के छात्रों को गीला कूड़ा और सुख कूड़ा हानिकारक कूड़ा के लिए सही निस्तारण तथा सिंगल प्रयोग प्लास्टिक का नहीं प्रयोग करने की जानकारी देते हुए, छात्रों को प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। तथा प्लास्टिक बैग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए तथा कचरा मुक्त गोरखपुर बनाने के लिए इस महाअभियान से जुड़कर सहयोग करने की अपील की गई। मिश्र ने छात्रों को 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने का तरीका भी बताया और ट्रिपल आर के बारे में भी अवेयर किया गया जिससे हमारा गोरखपुर शहर स्वच्छ एवं सुंदर हो सके। इस कार्यक्रम में अभय नंदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरि नारायण प्रधान, लिपिक मनीष कुमार उपाध्याय, अध्यापक अरुण सिंह, धनंजय सिंह, प्रियंका सिंह सहित विद्यालय के छात्र एवं संस्था के सुपरवाइजर आशुतोष कुमार त्रिपाठी, सौरभ मिश्र, विशाल सिंह चौहान, अनु पासवान, पिंकी यादव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट