Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedराजावाडी़ अस्पताल बना लूट-खसोट का अड्डा

राजावाडी़ अस्पताल बना लूट-खसोट का अड्डा

राजावाडी हॉस्पिटल मे फर्जी -रसीद देकर मरीजो से हो रही है खुलेआम -लूट

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई शहर के सभी सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर विकसित करने के लिए अच्छा खासा फंड प्रदान किया है। मुख्यमंत्री का सपना है कि मुंबई मनपा के अस्पतालों में जीरो प्रिस्क्रिप्शन वाली नीति अपनाई जाए । बता दें कि जीरो की प्रिस्क्रिप्शन के तहत मरीज को कोई भी दवा अस्पताल के बाहर से खरीदने के लिए नहीं कहा जाता है। मुख्यमंत्री के इस प्रयास के बावजूद भी सरकारी अस्पतालों में भ्रष्ट कर्मियों द्वारा मरीजों से लूटपाट का मामला प्रकाश में आते ही रहता है। ऐसा ही एक मामला घाटकोपर पूर्व के राजावाड़ी अस्पताल में सामने आया है । जहां पर एक अस्पताल में काम करने वाली आया ने किसी दूसरे मरीज के फाइल में से पैसे की रसीद फाड़कर उसे रसीद में दूसरे मरीज का नाम लिखकर पैसा वसूल रही है। घाटकोपर निवासी समाजसेवक सलीम शेख ने मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राजावाड़ी अस्पताल में अल्फिया शेख नामक महिला के पेट में गांठ होने की वजह से उसका ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के दौरान जब उसके रिश्तेदार ऑपरेशन थिएटर के बाहर बैठे थे तभी एक आया आई और उसमें दो पैकेट खून और एक पैकेट वाइट सेल के नाम पर ₹1600 उनके रिश्तेदारों से ले लिया. लेकिन पैसा प्राप्त करने की कोई भी रसीद मरीजों के परिजनों को नहीं दी। जब मरीज के परिजनों ने रसीद की मांग की तो कुछ देर बाद वह महिला किसी दूसरे मरीज के फाइल से रसीद फाड़ कर उसे पर अल्फिया शेख का नाम लिखकर उसे दे दिया। जबकि उस रसीद में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रसीद में नाम किसी और का था । जिसे काटकर दूसरा नाम लिखा गया है। सलीम शेख ने इस संदर्भ में शिकायत कर दोषी महिला कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments