भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) टेकुआ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में रविवार को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती शांति सदभावना मंच के अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों में ध्वजारोहण कर ,व उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ निबन्ध लेखन ,चार्ट लेखन ,कार्यक्रम किया किया गया।वही दोनो महापुरुषों के आकृतियों को उकेरने में श्री गणेश दत्त मिश्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय, श्री रामसनेही जूनियर हाईस्कूल, और शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआ के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों महापुरुषों के आदर्शो को मानते हुए, लोगो को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है, जिससे देश में आपसी एकता ,भाई चारे ,प्रेम मोहब्बत ,बन्धुत्व ,न्याय ,पर आधारित समता मूलक ,समाज निर्माण को मजबूती प्रदान किया जा सके।कार्यक्रमों में रमेश मिश्रा, शिवचन्द चौहान, रविन्द्र कुमार पाठक ,विशाल ,दयालू ,भीम कुमार, ओमप्रकाश पाठक ,माया मिश्रा, अनुभव मिश्रा, शिवानन्द चौहान, शतुर्धन ,राजेश ,,राजन सीमा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती