बलिया( राष्ट्र की परम्परा) गांधी जयंती के अवसर पर सिकंदरपुर के जूनियर हाई स्कूल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि अहिंसा वीरों का लक्षण और आत्मा का बल है कायरता कभी धर्म नहीं हो सकती आत्म बल के सामने तलवार का बल सुनय है गांधी ने अहिंसा और सत्याग्रह को आजादी के लड़ाई का हथियार बनाकर अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई थी भारत को गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांत को भारतीय राजनीति में सास्वत बनी रहेगी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने गांधी जी की जीवनी को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा और वही कहा कि सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने गांधीजी के जीवन के बारे में उदाहरण देते हुए कहा कि उनके कथनी और करनी में एकरूपता थी सर्वधर्म समभाव सामाजिक सद्भाव एवं दलित उद्धार के लिए जीवन प्रयत्न करते रहे पूर्व मंत्री राज धारी सिंह ने कहा कि स्वदेशी एवं स्वावलंबन उनका मूल मंत्र था चरखा को आजादी का हथियार बनाकर स्वदेशी भावना के बल पर अंग्रेजों को मात दी थी गांधी ने सत्य और अहिंसा के व्यक्तिगत जीवन के साथ साथ जीवन जन सामान्य में उतार कर देश में जन आंदोलन का मजबूर हथियार बनाया इस अवसर पर प्रोफेसर राजू चौधरी डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय संजय राय मोहन कांत राय अखिलेश राय सुरेश सिंह रियाज अहमद अरविंद राय भुवाल सिंह गणेश सोनी शोभन राजभर बृजेश मिश्रा दयाशंकर भारती एकरामुल हक ओम प्रकाश यादव दिनेश सिंह सुदामा राय सचिन दुबे राकेश गुप्ता ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ पांडे और संचालन भोला सिंह ने किया
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल