Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedपिकप व आर्टिका कार की टक्कर में चार माह के मासूम की...

पिकप व आर्टिका कार की टक्कर में चार माह के मासूम की मौत,पांच घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौतनवा थानाक्षेत्र के मुड़िला पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे मे पिकप और आर्टिका कार की जोरदार टक्कर मे चार माह के मासूम की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। एम्बुलेंस से सभी घायलों को रतनपुर सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबको रेफर कर दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार नेपाल भैरहवां निवासी नागेन्द्र पुत्र रूद्र नाथ 45 वर्ष ,पिंकी पत्नी नागेन्द्र 40 वर्ष, अंश पुत्र नागेन्द्र 10 वर्ष, वेदांश पुत्र नागेन्द्र 4 माह, संतोष 28 वर्ष विनीता पत्नी संतोष 10 वर्ष, विहर पुत्र संतोष 10 वर्ष एक आर्टिका गाड़ी मे सवार कुल 7 लोग तमिलनाडु के लिए बुधवार की सुबह निकले थे। नौतनवां थाना क्षेत्र के मुड़िला पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे संतोष को छोड़कर 6 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। किसी का हाथ, किसी का पैर टूटा तो किसी का सर फट गया। नौतनवा पुलिस व आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को रतनपुर सीएचसी भेजा जहां पर 4 माह की मासूम वेदांश ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक उपचार के बाद पांचों घायलों की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। नेपाल नागरिक होने के कारण सब लोग नेपाली एम्बुलेंस से भैरहवा मेडिकल कालेज इलाज के लिए चले गए। इस सम्बन्ध मे रतनपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है और पांच लोग जख्मी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments