Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedबरहजिया ट्रेन से कटकर बृद्ध की मौत

बरहजिया ट्रेन से कटकर बृद्ध की मौत

भागलपुर देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत माथा पार निवासी जैराम गोंड किसी कार्य से चांद पलिया के तरफ जा रहे थे कि इस बीच ही बरहज के तरफ से आ रही बरहजिया मेमू ट्रेन के चपेट में आ जाने से माथा पार के समीप ट्रेन एक्सीडेंट हो गया यह एक्सीडेंट तड़के सुबह 7:10 am करीब के आस पास में हुआ बताया जा रहा है जय राम गोंड हमेशा की भांति आज भी चांद पलिया जा रहे थे जो इनका वहां जाना आना लगा रहता है। जब आज सुबह अचानक ट्रेन आने से कोहरे की धुंध में जब रास्ता नहीं दिखा तब तक उधर से ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आ कर दुखद घटना में उनकी वहीं मौत हो गई सूचना पा कर इनके मौत से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments