राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमला सुनियोजित साजिश – सुनील राम
गाजीपुर(राष्ट्र की परम्परा)
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर सिपाही बाबू सुभाष चंद्र बोस की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय स्थित का०सरजू पांडे पार्क पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और मिष्ठान वितरण कर मनाया। इसके बाद जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनप्रिय नेता और सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर असम में हमले और मंदिर जाने से रोकने की भर्त्सना करते हुए, 23 मार्च को जिलाध्यक्ष सुनील राम की अगुवाई में का० सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया है। इस अवसर पर सुनील राम ने कहा कि आज बाबू सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हम पराक्रम दिवस के रूप में याद करते हैं, वे एक वीर और स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े सिपाही थे, उन्होंने कहा कि आज हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाजपा सरकार की तानाशाही रवैया की विपक्षियों को दमन करने वाली गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से असम में सुंनियोजित ढंग से वहां की बीजेपी सरकार समर्थित कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से चल रही न्याय यात्रा पर हमला किया गया है वो कहीं न कहीं यात्रा की लोकप्रियता को देखते हुए डरे हुए कमज़ोर लोगों की एक साजिश के तहत की गई कार्यवाही है, जिसकी देश भर में आलोचना हो रही है। इस तुरंत कार्यवाही की मांग कांग्रेस पार्टी कर रही है, जिसका पत्रक हम लोगों मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल यूपी को भेजा है, जिससे दोषियों पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही हो सके। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए असम के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने शांतिपूर्ण यात्रा को नापाक तरीके से बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, राहुल गांधी की यात्रा पर हमले और साजिश की निंदा की और कहा उसी के विरोध में मंगलवार को हम सभी कांग्रेस जन सरजू पांडेय पार्क कचहरी गाज़ीपुर में 1:00 बजे से उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन कर, राज्यपाल को पत्रक प्रेषित कर न्याय की मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जनक कुशवाहा ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया और कहा कि आज हम सभी कांग्रेस जन मिलकर असम में कांग्रेस की न्याय यात्रा पर सुनियोजित ढंग से किए गए हमले की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए, न्याय यात्रा पर हमले की निंदा की और कहा की न्याय यात्रा का उद्देश्य भारत को एक सूत्र और गांधी की विचार धारा से जोडना है, लेकिन गांधी की हत्यारी मानसिकता वाले कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं जिसका जनता आगामी चुनावों में न्याय करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, बटुक नारायण मिश्र, अजय कुमार श्रीवास्तव,चंद्रिका सिंह,हामिद अली उषा चतुर्वेदी, महबूब निशा, राम नगीना पांडे, दिव्यांशु पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, कुसुम तिवारी, रूद्रेश निगम, राजेश गुप्ता, माधव कृष्ण, शबीहूल हसन, आदिल अख्तर ,आलोक यादव ,ओम प्रकाश पांडेय, सीताराम राय, सुधांशु तिवारी, राकेश राय, अजय दुबे, अच्छे लाल भारती, शंभू सिंह कुशवाहा, रईस अहमद ,सुशील कुमार सिंह ,जफरूल्लाह अंसारी ,ओजस्व साहू, लखन श्रीवास्तव, मोइनुद्दीन ,राजेश उपाध्याय, विद्याधर पांडेय संजय साहू कमलेश्वर शर्मा अवधेश साहू ,विजय शंकर पांडे प्रमिला देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर