गाजीपुर (राष्ट्र की परम्परा)। महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद, गाजीपुर कार्यालय परिसर में झंडारोहण किया गया एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। पालिकाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने दोनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान है उसी प्रकार हमारे प्रधानमन्त्री जी ने आम जनमानस के छोटे-छोटे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष विनोद अगवाल एवं अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने अपना-अपना संबोधन दिया। इस मौके पर सभासद/प्रतिनिधि सर्वश्री दिग्विजय पासवान, अमरनाथ दुबे, समरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, कमलेश बिंद, सोमेश मोहन राय, रूपक तिवारी, परवेज अहम, हरिलाल गुप्ता, सुशील वर्मा, शेषनाथ यादव के अलावा जेई जल रफीउल्लाह खां, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मो० एहसान आलम एवं समन्वयक संत कुमार आदि सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। गोष्ठी कार्यक्रम के उपरान्त नगर पालिका परिषद, गाजीपुर सीमांतर्गत में जगह-जगह महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए। आमघाट पार्क में महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत पार्क में स्वच्छता के लिए झाड़ू लगाया गया।
More Stories
मानसून का प्रकोप: मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएसएस यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत