भाटपार रानी/बनकटा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र. मे दिनांक 22.1.2024 को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत भिन्डा मिश्र ग्राम स्थित क्षत्र पति नाथ शिव मंदिर में ग्रामीणों द्वारा अयोध्या में हो रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे राम कथा का जन्म से विवाह तक का प्रसंग श्री सुरेश मिश्र कथा वाचक के द्वारा अपने मधुर संगीत से में सुना कर ग्रामीणों का मन मोह लिया गया जिससे पुरा ग्राम राममय हो गया जिसमें कथा वाचक से श्री रधुनाथ मिश्र. कमलेश मिश्र राजेश मिश्र महेश मिश्र व वयोवृद्ध श्री प्रेमसागर मिश्र सहित ग्रामीण जन ने भी कथा का आनंद लिया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती