


डीएम, एसपी , एडीएम ने किया पूजा अर्चन
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। बाबा गोरखनाथ मंदिर चौक बाजार में उस समय आस्था का जनसैलाब देखने को मिला जब अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा भगवान श्रीराम लाला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।
प्राण प्रतिष्ठा होते ही उपस्थित जनसमुदाय द्वारा जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। पूरे परिसर में घंटा, शंख और ढोल–नगाड़ों से वातावरण गुंजायमान हो गया। जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भी इस अवसर पर पूजन अर्चन किया।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और प्रसाद वितरण भी किया गया। उन्होंने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में बाल कलाकारों का स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने कलाकारों पर पुष्पवर्षा कर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजन दर्शन किया और सभी के कल्याण हेतु मंगल कामना की।
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे जनपद में शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में जगह-जगह स्क्रीन लगाकर पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। आज बाबा गोरखनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरी श्रद्धा के साथ देखा। उन्होंने रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की सभी जनपद वासियों को बधाई देते हुए, शांति एवं सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नवीन कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज