Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedपूर्व बसपा विधायक गुड्डू जमाली को मातृ शोक

पूर्व बसपा विधायक गुड्डू जमाली को मातृ शोक

दोपहर बाद जामतुर्रसाद आजमगढ़ की कब्रिस्तान में दी जाएगी मिट्टी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) देहांत के बारे मे बहुजन समाज पार्टी के मुबारकपुर विधान सभा के पूर्व विधायक गुड्डू जमाली के करीबी अब्दुल्लाह साहब ने इंतकाल की खबर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया कि विधायक की मां का निधन दिल्ली में हुआ है, उनके शव को दिल्ली से आजमगढ़ लाया जा रहा है। मिट्टी की खबर सुनने के बाद विधायक के हमदर्द लोग जो जहां थे वहीं से उनके निवास स्थान की तरफ प्रस्थान कर चुके हैँ और सगे संबंधी, पास पड़ोसी विधायक के घर पहुंच कर गम में डूबे परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। और विधायक के मां की मग्फिरत के लिए और कब्र के आजाब से बचने के लिए अल्लाह से दुआ कर रहे हैँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments