
समाधान दिवस में 81 मामले पेश,18 मामले मौके पर ही निस्तारित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 मामले पेश आये, जिसमें 18 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय में वादों को निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार होना चाहिए।
तहसीलदार फरेंदा ने बताया कि सर्वाधिक 48 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जिनमें 12 मामलों को तत्काल निस्तारित कर दिया गया। पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की संख्या 14 थी। इसमें 06 मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। जबकि अन्य विभागों से संबंधित कुल मामलों की संख्या 19 रही। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व संबंधी मामलों में आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम का गठन करते हुए उन्हें यथाशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। शेष विभागों को भी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ सोमेंद्र मीणा, एसडीएम फरेंदा रमेश कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई