बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जिले के रुद्रवार गांव निवासी संजय कुमार पांडेय अपने इलाज के लिए जनपद मुख्यालय पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे, दो हफ्ता पहले अपने गांव से बलिया गए थे बुधवार की रात्रि संजय कुमार पांडेय के छत पर पड़ोस की एक लड़के को पड़ोसी चंद्रभान मिश्र के द्वारा देखा गया था, जिसकी सूचना रात को 10:00 बजे बलिया दिया गया संजय पांडेय को। संजय पांडेय 11:30 बजे रात को अपने घर पहुंचे और घर के अंदर घुसकर देखे तो घर का सामान सब इधर उधर फैला था, अलमारी बाक्स और बेड का ताला टूटा हुआ था। सब सामान देख करके दंग रह गए यहां तक की किचन के अंदर चार सिलेंडर था उसमें से भी एक सिलेंडर को चोरों ने चुरा लिया था। पड़ोसी के द्वारा जिस लड़के को छत पर देखा गया था उसको संजय पांडेय के द्वारा बताया गया कि संजय पांडेय रात को ही पुलिस को सूचना दिए थे, जिसपर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पर पहुंचा और मकान को घेर लिया था। लेकिन जिसका नाम बताया गया था वह नहीं मिला। गुरुवार की सुबह एक ठेला पर बैठकर कर आरोपी कहीं जा रहा था, ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को सूचना दिया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। लेकिन जिस ठेला पर जा रहा था वह ठेला सिकंदरपुर का था और ठेला वाले को घर का फूल का बर्तन ₹2600 में विक्रय किया था वह सामान ठेला वाला पुलिस को सौप दिया और वह बताया कि यही आदमी हमको दिया है। संजय पांडेय के द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया गया है कि सोने का एक मांगटीका, नथिया,दो सेट कान का,सहित शरीर का सभी प्रकार का आभूषण,5 कुंतल गेंहू, लेकर फरार है। लोगो ने बताया कि उसने धमकी भी दिया है।
थाना पर तहरीर दिया गया है पुलिस जांच में जुटी है।
चोरी करने वाला व्यक्ति एक साल पहले भी चोरी किया था।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन