Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedबनकटा की बेटी ने बीपीएससी में चयनित हो क्षेत्र का बढ़ाया...

बनकटा की बेटी ने बीपीएससी में चयनित हो क्षेत्र का बढ़ाया मान

सिवान जनपद में दे रही योगदान
बनकटा/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मिली जानकारी अनुसार देवरिया जिले के अंतर्गत आने वाले भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकाश खण्ड के भड़ सर ग्राम निवासी पेशे से प्राथमिक शिक्षक राकेश तिवारी की की बेटी ने बिहार लोक सेवा आयोग के आए परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल कर निज ग्राम सहित ब्लाक तहसील एवं जिले का मान बढ़ाया है। इस बिटिया ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई संग्राम सिंह इण्टर मीडिएट कालेज अहिरौली बघेल(उत्तर पट्टी से ) यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2014/ 78.5% अंक से, वहीं इण्टर शिवम साइंस एकेडमी भाटपार रानी 2016/ सीबीएससी बोर्ड से 72% स्नातक की पढ़ाई दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, व रसायन विज्ञान, वर्ष 2020, बीएड ललिता कॉलेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल,(2020–22) यूपी टीईटी सीईटी (प्राइमरी, जूनियर) प्रथम प्रयास 2021 क्वालीफाई किया है।
बिहार स्टेट (साइंस) 2023 क्वालीफाई बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजि परीक्षा बीपीएससी के कुल 3054 सफल अभ्यर्थियों में सामान्य पुरुष वर्ग सीट में 546 वीं रैंक प्राप्त कर बिहार प्रदेश के सिवान जिले में अपना योगदान किया है।
जो कि इनको अभी विद्यालय एलाट किया जाना शेष है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments