Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedएसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी ऐड प्रोडक्शन एग्जीक्युटिव कमेटी का चुनाव सम्पन्न

एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी ऐड प्रोडक्शन एग्जीक्युटिव कमेटी का चुनाव सम्पन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) घाटकोपर पिछले 45 वर्षों से फ़िल्म प्रोडक्शन के लिये कार्य करने वाली संस्था के पैनल का चुनाव घाटकोपर में कराया गया।एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी ऐड प्रोडक्शन एग्जीक्युटिव कमेटी का घाटकोपर में फ़िल्म फेडरेशन की स्क्रूटनी कमिटी के सदश्य बी. एन. तिवारी,फिरोज खान,अनिल मिश्रा के निगरानी में शांति पूर्वक सम्पन हुआ.चुनाव में पिछले कई वर्षों से एसोसिएशन से जुड़े समाजसेवी अशोक दुबे का पूरा पैनल विजयी हुआ।
कमेटी में अशोक दुबे,सुरेंद्र श्रीवास्तव,दीपक चौधरी, प्रकाश उपाध्याय,रवि चतुर्वेदी,शैलेश पंड्या,राधेश्याम गुप्ता,इमरान मर्चेंट,संजय शर्मा,संतोष जाधव,परवेज आलम,भावेश पंचमटिया,नवीन राय,किरण शाही,तपन सिंह विजयी हुए .ये पैनल लगातार तीसरी बार चुना गया। चुनाव संपन्न होने के बाद अशोक दुबे ने बताया की पहले के चुनावों में ज्यादा खर्च आता था ये पैसे प्रोडक्सन से जुड़े लोगों का था, इस लिये पिछले दो बार से ये चुनाव घाटकोपर में मामूली खर्चे में कराया जा रहा है,प्रोडक्सन के सदशयों ने इस पर आपसी सहमति जताई इस निर्णय का संस्थान से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग मिला और पूरा चुनाव कम खर्चे में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments