December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राम कथा से पूर्व किया हवन यज्ञ

बड़हलगंज( राष्ट्र की परम्परा)
अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा व बड़हलगंज के सरयू तट पर बागेश्वर वाले बाबा अर्थात आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली रामकथा के सकुशल संपन्न कराने को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने अपने समर्थकों के साथ हवन यज्ञ किया।
सोमवार को ऐतिहासिक चरण पादुका कुटी स्थित शिव मंदिर में विधिवत हवन यज्ञ करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि देशभर में इस समय राम लहर चल रही है, हर कोई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को आनंदित व प्रफुल्लित है, ऐसे में हम लोग अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विभिन्न मंदिरों में साफ सफाई व पूजन अर्चन कर रहें हैं। इसी क्रम में सोमवार को हम लोग अयोध्या धाम में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा व बड़हलगंज सरयू तट पर होने वाले बागेश्वर वाले बाबा अर्थात आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए हवन यज्ञ कर रहें हैं। इस दौरान भाजपा नेता राजीव पांडेय, यज्ञाचार्य पुरुषोत्तम जायसवाल, सभासद वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, गंगा तिवारी, सुरेश मिश्रा, पवन यादव, अजय वर्मा, पप्पू शर्मा, दिलीप निगम, दुर्गेश शर्मा, शिवम गुप्ता एडवोकेट, नीरज पाल, कृष्णा गुप्ता, बृजेश उमर सहित अन्य लोग मौजूद रहें।