
भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) डॉक्टर की लापरवाही से महिला की गई जान बिलख रही एक दिन की बच्ची भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम रायबारी की महिला को बीते दिवस प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनो ने आशा के बहकावे में आकर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए और इसका खामियाजा जान और पैसा देकर चुकाना पड़ा जिले में ऐसे बहुत सारे हॉस्पिटल चल रहे है जिसमे आए दिन गलत इलाज से लोगो की मृत्यु हो रही है। देवरिया चिकित्सा विभाग आंख बंद कर सब देखता है । भटनी के नकहनी चौराहे पर न्यु जीवन हॉस्पिटल डॉक्टर विकाश राय द्वारा संचालित होता है जो खुद तो गोरखपुर में निवास करते है और हॉस्पिटल भटनी में चलता है इनसे फोन पर संपर्क किया गया तो इनके द्वारा बताया गया की हमारे यहां महिला का इलाज हुआ था हालत बिगड़ने पर हमने रेफर कर दिया जब ये खुद गोरखपुर में है तो सवाल उठता है की यहां इनके हॉस्पिटल में इलाज कौन कर रहा है । मृतक महिला के परिजनों का कहना है की इस गांव के आशा के कहने पर हम प्रसव पीड़ा होने पर हम भटनी स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहा डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किया गया और हालत नाजुक होने पर इनके द्वारा मरीज को अन्यत्र भेज दिया गया रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई।परिजनो का व्यान —
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस