
बनकटा/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मिली जानकारी के मुताबिक सूत्रों का कहना है इन दिनों उतर प्रदेश बिहार बार्डर सीमा पर अपराध एवं अपराधियों की बाढ़ सी छा चुकी हैं जो पूर्व में बनकटा थाने में तैनात रहे थाना प्रभारी लोगों के कार्यकाल से के कर वर्तमान समय तक बदस्तूर जारी है जबकि लगातार थाने में थाना प्रभारी तो बदलते रहे किन्तु अगर नहीं बदला है तो यहां पर अपराध एवं अपराधियों का हौसला बढ़ना। जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग से बिहार की तरफ को जाने अकटही गुठनी वाया रामकोला मार्ग पर पहली घटना में करीब 6 माह हुए जब एक बाइक सवार को गोली मार कर हत्या कर दिया था तथा बाइक लूट कर भाग लिया था, जबकि वहीं बगल के ही तिलौली ग्राम में एक बर्थ डे एवं दारू की पार्टी के आयोजन में चली गोली में वहां पर मौजूद बगल के ग्राम निवासी युवक को पेट में गोली लग गई थी, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को परिजनों ने दिए थे किंतु सूचना देते समय जिंदगी और मौत से जूझ रहे युवक के परिजनों गोली चलाने वाले अपराधियों एवं कुछ आस पास के थाने में प्रभाव रखने वाले लोगों के दबाव में घटना का जगह जहां गोली चली वहां नहीं बता कर अन्यत्र बताया गया था..? तब अखबारों द्वारा भी सवाल खड़े किए गए थे सूत्रों के हवाले से लिखा गया था पीड़ित परिवार पर भारी दबाव की बात सामने आई थी।
वावजूद इसके स्थानीय पुलिस द्वारा मामले का आधा अधूरा खुलासा तो कर दिया गया है जबकि असली खुलासा होना अभी बाकी ही है तब तक जब तक की वह व्यक्ति व प्रभाव साली सामने नहीं आते जिनके दबाव में एक पिता अपने बेटे की गोली से जान जाते देख कर भी घटना स्थल की गलत जानकारी पुलिस को दे रहा था।
सवाल यह है की अगर पुलिस ने सही अपराधी पकड़े हैं तो फिर पुलिस के साथ छल कपट पूर्ण गलत सूचना देने वाले पर पुलिस द्वारा मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया है। लोगों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है जिसमें कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि दबंगों के भय में अपने बेटे के जान की बाजी लगा कर पुलिस को गलत सूचना देने वाले पर एफआईआर हुई होती तब असली अपराधी व अन्य संरक्षण दाता के नाम सामने आए होते किंतु ऐसा नहीं कर पुलिस के करवाई से कहीं न कहीं जनता मे व्याप्त सन्देह को बल मिला रहा है। जबकि 10 जनवरी 024 को विश्वजीत कुमार निवासी ग्राम टंडवा परसिया छित्तनी सिंह का बनकटा थाना के बगल स्थित थाने से सटे बनकटा बजार के दुर्गा मन्दिर के निकट से अपरान्ह 4,00 pm के करीब मोटर साइकिल वाहन संख्या UP52AN8914 HONDA CD 110CC की बाइक चोरी हो गई । खबर है बनकटा दुर्गा मंदिर के पास से गायब हुई है।पीड़ित का मो नम्बर 9125203760 है।
ठीक उसी दिन ही चोरों ने दुसरे बाइक की चोरी दो किलो मीटर दूर सोहनपुर बजार चंद्रभान इण्टर मीडिएट कालेज के पीछे से मकान मालिक के दरवाजे से चोरी से रात्रि लगभग 8.30 पर ही ले उड़े।
वहीं सोहनपुर बजार से ही करीब 20 रोज पूर्व ट्पीलाल चाय वाले के दुकान से भी एक बाइक चोर उड़ा ले गयेहै। जबकि इसके पूर्व में भी एक अज्ञात अधेड़ की लाश सोहनपुर बजार के पश्चिम में कुछ माह पूर्व में मिली थी जिसका खुलासा पुलिस ने नही कर पाई।
जबकि सोहनपुर बजार के एक लकड़ी फर्नीचर के कारोबारी की बाइक करीब आठ माह से गायब होने की खबर है। जबकि बगल के ग्राम से चोरी की एक कार एवं एक बन्द पड़े ईंट के चिमनी के अंदर छुपा कर रखा गया था साथ ही चोरी के करीब 35 वाहन पूर्व में भी बरामद किए जा चुके हैं।
कुल मिला कर देखा जाए तो यह क्षेत्र वर्तमान समय में अपराध एवं अपराधियों के भारी दबाव एवं गिरफ्त में है जहां कोई भी सुरक्षित अपने आप को नहीं महसूस कर रहा है।

जब प्रतिनिधि ने स्थानीय थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात किया तो वार्ता में थाना प्रभारी बनकटा अमित राय ने बताया कि हम आफिस कार्य से जिला मुख्यालय पर हैं बनकटा एवं सोहनपुर से चोरी गई वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।