Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedविधायक गणेश नाईक ने किया कैलेंडर का विमोचन

विधायक गणेश नाईक ने किया कैलेंडर का विमोचन

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) संपादक राजाराम जैस्वाल द्वारा प्रकाशित किए गए वार्षिक कैलेंडर खबरे आज भी का विधायक गणेश नाईक द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक गणेश नाईक द्वारा संपादक राजाराम जैस्वाल द्वारा बनाए गए खबरे आज भी कैलेंडर की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि इसमें तीज त्योहारों के साथ-साथ अन्य जानकारियों को समाहित किया है जो सभी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, और कहा की यह वार्षिक कैलेंडर बहुपयोगी है और सभी पाठकों को कैलेंडर मिलने के बाद खुशी होगा, क्योकी कैलेंडर में एकत्रित की गई जानकारी व प्रिंटिंग आदि को लेकर भुरी -भुरी प्रशंसा की। इस अवसर पर खबरे आज भी के ब्यूरो प्रमुख सुधीर विरादर, देविदास वानखेडे, अरविंद उपाध्याय, सुनील यादव ,एम.डी कमर शाह,सुरेंद्र सरोज,देवेश मिश्रा भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments